मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना पुलिस ने मोबाइल छीनने के मामले में दो किशोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों की उम्र 17 वर्ष है। पुलिस ने इन्हें मेजा थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ तिराहा रामनगर के पास से पकड़ा। घटना 12 अगस्त 2025 की है। एक व्यक्ति गुनई गहरपुर में मोबाइल फोन पर बात करते हुए अपने घर जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार चार लोगों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़ित की शिकायत पर मेजा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में दोनों किशोरों ने बताया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी और छिनैती की वारदातें करते हैं। चोरी किए गए सामान को बेचकर अपनी जरूरतें पूरी करते हैं। थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह के नेतृत्व में उप-निरीक्षक चंद्रिका यादव, कांस्टेबल सौरभ यादव, बबलूपाल, राजेंद्र सिंह, धनंजय वर्मा और अंशुमान मिश्रा की टीम ने यह कार्रवाई की।