मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना क्षेत्र के मेजाखास से मंगलवार देर शाम को घर से एक युवक गायब हो गया। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। संभावित स्थानों पर व रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका। पीड़ित परिवारजनों ने कोतवाली पुलिस तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजाखास निवासी आर्यन यादव (सानू) उम्र (20) साल पुत्र चन्द्रजीत यादव मंगलवार को शाम करीब 8 बजे अचानक घर से लापता हो गया। परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह ने बताया कि युवक के गुमशुदा होने की तहरीर मिली है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।