प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगापार के दक्षिणी कोटवा व उसके आसपास के गांव में तेंदुआ ने पिछले कुछ दिनों से दहशत फैला रखी है। सोमवार दोपहर सुदनीपुर कला गांव स्थित तालाब के किनारे चर रहे बकरे पर हमला कर दिया। कुछ दूर पर मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया तो वह भाग निकला। वन विभाग की टीम को जानकारी हुई तो वह पहुंची। कांबिंग करते हुए जंगल में पिंजरा लगाया गया, लेकिन रात तक तेंदुआ हाथ नहीं लगा। प्रयागराज के गंगापार इलाके में पिछले चार दिनों से एक तेंदुआ ने आतंक फैला रखा है। एक युवक पर हमला बोल उसे घायल कर चुका है। बकरे को निवाला बनाने जा रहा था। हालांकि ग्रामीणों के शोर मचाते हुए वहां पहुंचने पर वह भाग गया। पहले हनुमानगंज और आज मंगलवार को सैदाबाद इलाके में देखा गया। यहां के सुदनीपुर कला में तेंदुआ दिखने से वहां के लोगों में दहशत है। अभी तक कछार में मौजूद तेंदुआ अब बस्ती की ओर बढ़ रहा है। पिछले चार दिनों से वन विभाग के साथ ही लखनऊ और कानपुर से उसे पकड़ने आई टीमों को लगातार छका रहा है। हालांकि उसको पकड़ने के लिए पूरा प्रबंध किया गया है। जगह-जगह पिंजरा लगाया गया है, बैकहो लोडर (जेसीबी) से झाड़ी काटी गई है। ट्रैकुलाइजर टीम भी मस्तैद है पर तेंदआ हाथ नहीं आ रहा है।
तेंदुआ को पकड़ने के लिए मुख्य वन संरक्षक मनोज कुमार सोनकर, वनसंरक्षक तुलसी दास शर्मा, डीएफओ अरविंद यादव समेत अन्य अधिकारी टीम के साथ जंगल में कांबिंग कर रहे हैं। ड्रोन कमरा उड़ाया गया। जंगल के पास पिंजरे में उसे बांधकर रख दिया गया है, लेकिन तेंदुआ का सुराग नहीं मिला। अब रात में थर्मल ड्रोन कैमरे से भी तलाश की तैयारी है।
तेंदुआ को ट्रैकुलाइज करने के लिए कानपुर से ट्रैकुलाइजर डा. नासिर को बुलाया गया है। शनिवार को मलखानपुर में तेंदुआ ने दहशत फैला रखी थी। जबकि बीते मंगलवार को दक्षिणी कोटवा में वह देखा गया था। सुदनीपुर के प्रधान देवराज सिंह, गणेश प्रसाद द्विवेदी, अशोक दुबे, रमेश विश्वकर्मा, डब्बू दुबे, लालचंद का कहना है कि तेंदुआ अभी तक कछार में था। अब बस्ती की तरफ बढ़ रहा है। तीन दिन के अंदर हुए उसके दोनों हमले इसका प्रमाण है। इससे खतरा बढ़ गया है। लोग घरों से निकलने और खेतों की तरफ जाने से कतरा रहे हैं।
ग्रामीण यह सावधानी बरतें
- सुबह और शाम बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें।
- लोग खेतों की ओर जाएं तो समूह में जाएं और आवाज लगाते रहें।
- अगर, कहीं पर तेंदुआ दिखे तो तत्काल वन विभाग व पुलिस को सूचना दें
मुख्य वन संरक्षक मनोज कुमार सोनकर ने कहा कि तेंदुआ का पता नहीं चला है। थर्मल ड्रोन कैमरा दिन की अपेक्षा रात में ज्यादा काम करता है। इस कैमरे की मदद से रात में तलाश की जाएगी। प्रयागराज की पूरी टीम लगाई गई है। जल्द ही उसे रेस्क्यू कर लिया जाएगा।