Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज में बनेंगे दो नए रेलवे स्टेशन, भूमि सर्वे को मिली मंजूरी

SV News

न्यू छिवकी व न्यू संगम के नाम से बनेंगे दो नए रेलवे स्टेशन

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले में तीन रेल फ्लाई ओवर निर्माण के साथ ही गंगापार और यमुनापार में दो नए रेलवे स्टेशन का भी निर्माण होगा। यमुनापार में न्यू छिवकी एवं गंगापार में न्यू संगम रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा गंगापार में कुंवाडीह पर ही एक अन्य स्टेशन का निर्माण हो सकता है। इसके लिए सर्वे आदि की प्रक्रिया चल रही है।
प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों की भारी आवाजाही एवं मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी कम करने के लिए मुंबई रेलमार्ग को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयागराज रामबाग- वाराणसी रेलमार्ग से जोड़ने के लिए इरादतगंज से झूंसी के निकट रामनाथपुर के बीच 26.9 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर बनाया जाना है। इस फ्लाईओवर से दो लिंक रेल फ्लाईओवर भी निकाले जाएंगे।
रामनाथपुर जाने वाले रेल फ्लाई ओवर पर ही रेलवे की ओर से दो स्टेशन बनाए जाने की योजना है। इसमें न्यू छिवकी स्टेशन का निर्माण नैनी साइड में होगा। दूसरा न्यू संगम स्टेशन छतनाग के पास बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन आदि के सर्वेक्षण की रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। दोनों ही एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह जमीन से 10 से 12 मीटर की ऊंचाई पर होंगे।
प्रयागराज में बनाई जा रही रिंग रोड के समानांतर ही रेल फ्लाई ओवर का निर्माण प्रस्तावित है। यह रेल फ्लाई ओवर डेडीकेटेड फ्रेट काॅरीडोर, दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन को ऊपर से ही क्राॅस करेगा। सरस्वती हाईटेक के ऊपर से गुजरते हुए रेल फ्लाई ओवर गंगा नदी को पार करेगा। इसके लिए गंगा के ऊपर करीब डेढ़ से दो किमी लंबा पुल भी बनाया जाएगा। बाद में अंदावा होते हुए यह पुल कुंवाडीह और वहां से रामनाथपुर तक जाएगा। रामनाथपुर पर ही यह फ्लाई ओवर प्रयागराज रामबाग-वाराणसी रेलमार्ग से जुड़ेगा। कुंवाडीह पर भी एक रेलवे स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है।

रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों ही फ्लाई ओवर के निर्माण संबंधी कार्यों के सर्वेक्षण की मंजूरी दी है। इसी रेलमार्ग पर न्यू छिवकी और न्यू संगम स्टेशन के साथ गंगा पर पुल का निर्माण प्रस्तावित है। -शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ, एनसीआर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad