प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के मऊआइमा में सर्राफा कारोबारी अमन कुमार सोनी की हत्या के मुख्य आरोपी प्रेम पटेल ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। क्राइम ब्रांच की तीन टीमों और स्थानीय पुलिस की एक टीम को चकमा देकर आरोपी अधिवक्ता की ड्रेस में कोर्ट में हाजिर हो गया। पुलिस की टीमें हाथ मलती रह गईं। अदालत ने न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस की कई टीमें उसकी खोजबीन में लगी थीं।
मऊआइमा में 17 अगस्त को दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी को चाकू से गला काट कर हत्या कर दी गई थी। शव को एक नहर में फेंक दिया गया था। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम मानी उमरपुर रमना (कोहरान) परवलपुर निवासी अमन कुमार सोनी (20) वर्ष पुत्र अजय कुमार सोनी ग्राम बाराडीह में सर्राफा की दुकान किया था।
रविवार को दिन में करीब ग्यारह बजे के करीब वह बाइक से दुकान जा रहा था। बताया गया है कि अमन कुमार सोनी जैसे कलुआपुर और हरखपुर स्थित नहर पुलिया के पास पहुंचा पहले से घात लगाकर बैठे तीन युवकों ने चाकुओं से गला काट कर हत्या कर शव नहर में फेंक दिए। राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़े लेकिन तब तक आरोपी भाग गए। एक आरोपी शुभम पटेल पुत्र राम सेवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था।
मृतक के पिता अजय कुमार सोनी पुत्र स्वर्गीय मेवा लाल ने मऊआइमा थाने में गिरफ्तार हत्यारोपी शुभम कुमार पटेल पुत्र राम सेवक पटेल तथा प्रेम कुमार पटेल पुत्र राम खेलावन, देवेंद्र कुमार पटेल पुत्र लालता प्रसाद पटेल निवासीगण ग्राम बराडीह थाना मऊआइमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।