ढाई साल पहले हुई थी शादी, साथी की हालत नाजुक
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर के पास सोमवार को डंपर व बाइक में टक्कर हो गई जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, बलराम (28) पुत्र जगजीवन निवासी गाढ़ा कटरा अपने साथी सत्यम प्रजापति पुत्र राम आसरे के साथ बाइक से शिवराजपुर की तरफ किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह शिवराजपुर के पहले पेट्रोल पंप के पास पहुंचा उसकी बाइक का प्रयागराज कि तरफ से आ रहे सिलिका सैंड लदे डंपर से टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना कि जानकारी 112 पुलिस एवं 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने बलराम को मृत घोषित कर दिया एवं साथी सत्यम का इलाज चल रहा है। मृतक बलराम के पिता ने पुलिस को घटना के संबंध में लिखित शिकायत की। पुलिस शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा डंपर को कब्जे में लेते हुए फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है। परिजनों के अनुसार मृतक बलराम की शादी करीब ढाई वर्ष पहले हुई थी। वह एक 11 महीने के बेटे का पिता था। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम छा गया।