Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: आवास योजना के पार्क में 70 से अधिक अवैध मकान, होंगे ध्वस्त

SV News
जेसीबी मशीन सांकेतिक फोटो 

अब गिरेगी गाज, ध्वस्त होंगे आशियाने

प्रयागराज (राजेश सिंह)। भवन निर्माण के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) से मानचित्र पास कराना अनिवार्य है। बिना अनुमति के निर्माण कराने पर अवैध घोषित कर पीडीए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करता है। चौंकाने वाली बात यह है कि तमाम लोगों ने पीडीए की आवासीय योजनाओं के पार्क में अवैध रूप से 70 से अधिक आलीशान मकान बनवा लिया गया है। अतिक्रमण से पार्क का वजूद समाप्त हो गया है। खाली जमीन कूड़ा अड्डा में तब्दील हो गई है। पीडीए पार्क में बने अवैध मकानों का सर्वे करवा रहा है। अवैध निर्माण को ढहाने की जल्द ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया जाएगा। 
कालिंदीपुरम आवासीय योजना में पीडीए के चार बीघा से अधिक क्षेत्रफल वाले पार्क में लोगों ने मकान बना लिया है। लगातार हो रहे अवैध निर्माण से पार्क के अस्तित्व समाप्त हो गया है। वर्तमान समय में 300 वर्गमीटर के आसपास पार्क की जमीन बची है। अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए पीडीए ने अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी टीम बनाई है।
आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से पीडीए की आवासीय योजनाओें की जमीनों के साथ पार्क पर कब्जा करके दो से तीन मंजिला मकान बना लिया गया है। बताया जा रहा है कि आठ से 10 करोड़ रुपये से अधिक कीमती जमीन पर कब्जा करके मकान बनाया गया है। पार्क में जिन लोगों ने मकान बनवाया है उन मकानों का मानचित्र भी नहीं पास है।
पीडीए की ओर से तेलियरगंज, शांतिपुरम, नैनी, झूंसी, कालिंदीपुरम, देव प्रयागम झलवा आदि स्थानों पर आवासीय योजना संचालित हो रही है। इन आवासीय योजनाओं की लगभग 800 बीघा से अधिक जमीन में लोगों ने कब्जा कर लिया है।
पीडीए के उपाध्यक्ष डा. अमित पाल शर्मा का कहना हे कि पीडीए की आवासीय योजना के पार्क में अवैध कब्जा करके मकान बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पार्क को कब्जा मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad