Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: फाफामऊ पुल के नजदीक तेलियरगंज में शिफ्ट होगा शिवकुटी थाना

SV News

जल्द होगी जमीन की पैमाइश

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शिवकुटी थाना तेलियरगंज में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए फाफामऊ पुल के पास जमीन चिह्नित की गई है। जल्द ही जमीन की पैमाइश करके आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शिवकुटी थाना में पर्याप्त जगह नहीं है। इसकी वजह से थाने के लिए नई जमीन की मांग की गई है। इसी क्रम में फाफामऊ पुल के पास जमीन देखी गई है। वहां राजकीय आस्थान के साथ रेलवे की भी जमीन है। यह पूरी जमीन थाने के लिए दी जाएगी। एसडीएम सदर अभिषेक सिंह का कहना है कि रेलवे के साथ जल्द ही पूरी जमीन की नाप कराई जाएगी।
इसके अलावा राज्य कर विभाग के लिए भी खेल गांव में एयरपोर्ट मार्ग पर जमीन चिह्नित की गई है। विभाग की ओर से गोदाम के लिए 10 हजार वर्ग मीटर तथा आवास के लिए 10,430 वर्गमीटर जमीन की मांग की गई है। विभाग के अफसरों का कहना है कि 10-12 ट्रक भी खड़े किए जा सकें इसलिए इतनी बड़ी जमीन की मांग की गई है। हालांकि, झलवा में चिह्नित जमीन 16 हजार वर्गमीटर ही है। अभिषेक सिंह का कहना है कि वहां 16 हजार वर्गमीटर ही जमीन है जो राज्य कर विभाग को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दो-तीन दिनों में इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad