Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

पांच रुपये के केले का फेंका छिलका, 100 रुपये का लगा जुर्माना

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पांच रुपये के एक केले और 10 रुपये की मूंगफली का छिलका ट्रेन के कोच में फेंकना दो यात्रियों को महंगा पड़ गया। यही नहीं गुटखा खाकर पाउच फेंकने पर तीन तथा पूड़ी खाकर कागज व पन्नी फेंकने पर तीन यात्रियों को जुर्माना देना पड़ा। इन सभी आठ यात्रियों से सौ-सौ रुपये जुर्माना रेलवे प्रशासन ने वसूला।

प्रयागराज मंडल यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है। प्रयागराज मंडल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान भी अक्सर चलाता है।

इसी क्रम में गुरुवार को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक प्रयागराज छिवकी ओमप्रकाश ने चा चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ छिवकी रेलवे स्टेशन तथा मानिकपुर खंड में अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकट, गंदगी, अवैध वेंडिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया।

इस अभियान में आसनसोल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मुंबई लोकमान्य तिलक, जनता एक्सप्रेस, राजगीर-लोकमान्य तिलक, हावड़ा चंबल एक्सप्रेस, ग्वालियर-हावड़ा, दानापुर फेस्टिवल स्पेशल को चेक किया गया। अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 102 यात्रियों से 79,320 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। अनियमित यात्रा करने वाले नौ यात्रियों से 4300 रुपये वसूले गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad