Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

ओडीओपी योजना के तहत मूंज उत्पाद किस जिले से संबंधित है? प्रश्न ने परीक्षार्थियों में भ्रमित किया

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस-2025 प्रारंभिक परीक्षा रविवार को प्रदेश के 75 जिलों के 1435 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई। सुबह 9.30 से 11.30 और दोपहर 2.30 से 4.30 की पाली में परीक्षा हुई।

बुद्धिमत्ता की परीक्षा बनी ‘प्रश्नों की पहेली’

 पहली पाली की परीक्षा में सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र पूरी तरह श्कंसेप्ट टेस्टश् साबित हुआ। सीधे तथ्यों के बजाय कथन-अभिकथन, सुमेलन, युग्म और क्रम आधारित प्रश्नों की झड़ी ने अभ्यर्थियों को खूब सोचने पर मजबूर किया। प्रश्नों की बनावट ऐसी थी कि हर सवाल एक पजल की तरह सामने आया। परीक्षार्थियों का कहना था कि प्रश्नपत्र श्मेमोरी बेस्डश् नहीं बल्कि श्एनालिटिकल अप्रोचश् आधारित था।समसामयिक विषयों में विविधता देखने को मिली। बेहद चर्चाओं में रही इजरायल की आयरन डोम रक्षा प्रणाली पर भी सवाल आए।

प्रश्नपत्र में उत्तर प्रदेश को व्यापक स्थान दिया गया। ओडीओपी योजना के तहत मूंज उत्पाद किस जिले से संबंधित है? इस प्रश्न ने परीक्षार्थियों में भ्रम पैदा किया क्योंकि विकल्पों में प्रयागराज नहीं था, हालांकि अमेठी, सुल्तानपुर और संतकबीरनगर के विकल्पों में चुनाव करना था। प्रदेश में स्थित रामसर साइट्स (आर्द्रभूमि), बायोस्फीयर रिजर्व और उनके संबंधित जिलों के सुमेलन पर भी सवाल थे।

उप्र और आलू उत्पादन का कथन आधारित विश्लेषण भी 

देवीपाटन मंडल से जुड़ा प्रश्न प्रशासनिक विभाजन की समझ पर केंद्रित था। कृषि से संबंधित प्रश्न में उत्तर प्रदेश और आलू उत्पादन का कथन आधारित विश्लेषण शामिल था। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे प्रश्नों से स्पष्ट है कि आयोग अब प्रदेश के भौगोलिक, आर्थिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर गहरी पकड़ की अपेक्षा कर रहा है।वहीं प्रश्नपत्र में इतिहास से जुड़े प्रश्नों में परंपरागत कब-क्या-कौन की बजाय घटनाओं के क्रम और कारण-परिणाम पर फोकस था।

ब्रिटिश कालीन आंदोलनों का सही कालक्रम भी पूछा गया 

विद्रोहों और युद्धों का कालक्रमानुसार क्रम, अलाउद्दीन खिलजी के विजयक्रम, सुगौली संधि (1816), ब्रिटिश कालीन आंदोलनों का सही कालक्रम ने अभ्यर्थियों की ऐतिहासिक दृष्टि की जांच की। साहित्यिक प्रश्नों में भी सूक्ष्म समझ की मांग रही। ज्ञानपीठ पुरस्कार, साहित्य अकादमी पुरस्कार और 2025 के अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार पर कथन आधारित प्रश्न आए।

विज्ञान से जुड़े प्रश्न अवधराणात्मक सोच पर आधारित

विज्ञान से जुड़े प्रश्न सीधे नहीं थे, बल्कि अवधारणात्मक सोच पर आधारित थे।रक्त से संबंधित कथन, बेकिंग सोडा और अम्ल-क्षार पर स्टेटमेंट आधारित प्रश्न, विद्युत चुंबकीय विकिरण का क्रम, 70 किलोग्राम व्यक्ति में पाए जाने वाले तत्वों का बढ़ते क्रम में सवालों ने बुनियादी विज्ञान की समझ को परखा।पर्यावरण में अरब सागर में गिरने वाली नदियां, गोबी मरुस्थल, बायोस्फीयर रिजर्व, ओजोन परत और आपरेशन ओलिविया से संबंधित प्रश्न शामिल थे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 जैसे प्रश्न भी पूछे गए

संविधान और शासन पर इस बार प्रश्न पैटर्न ब्रेकर रहे।आदि कर्मयोगी बीटा संस्करण जैसे प्रश्नों ने अभ्यर्थियों से शासन और नीतिगत समझ की मांग की।विश्व बैंक व अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, वैश्विक वित्तीय साक्षरता रिपोर्ट, स्वेज नहर, पूर्वाेत्तर के लिए स्वावलंबिनी कार्यक्रम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 जैसे प्रश्नों ने समाचार जागरूकता की अहमियत दिखा दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad