लोगों ने आरोपी को पकड़कर की धुनाई, पुलिस के हवाले किया
प्रयागराज (राजेश सिंह)। लोकनाथ चौराहे के पास सोमवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मामूली विवाद के बाद एक युवक ने चाट की दुकान पर काम करने वाले गौरव पर चाकू से हमला कर दिया। गर्दन पर वार से वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत कॉल्विन अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
लोगों ने पकड़कर की हमलावर की पिटाई
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने हमलावर को मौके पर पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल भिजवाया।
घायल की पहचान गौरव के रूप में हुई
पुलिस के मुताबिक, घायल युवक की पहचान ऊंचीडीह निवासी गौरव (21) के रूप में हुई है, जो लोकनाथ चौराहे पर चाट का ठेला लगाने वाले के यहां काम करता था।
मध्य प्रदेश का रहने वाला है आरोपी जयपाल
हमलावर की पहचान मध्य प्रदेश के शहडोल जिले निवासी जयपाल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे में था और विवाद की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस कर रही जांच, तहरीर का इंतजार
कोतवाली थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि पीड़ित की गर्दन पर चाकू से हमला किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।
