प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुक्रवार को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, सर्वाेदय नगर, भरद्वाजपुरम, प्रयागराज में 23 सितम्बर 2025 को आयोजित आधुनिक शिक्षा नीति में प्रौद्योगिकी की महती भूमिका विषय में निबन्ध प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले भैया/बहनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चरणों में पुष्पार्चन एवं दीपार्चन से हुआ। तत्पश्चात विद्वत परिषद के सम्मानित सदस्य श्री सतीश कुमार गुप्ता जी ने आये हुये अतिथियों का परिचय एवं सम्मान कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेश चन्द्र तिवारी एवं भारतीय सांस्कृतिक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुर्गेश दुबे जी ने मुख्य अतिथि श्री मनीष कुमार (प्ज् भ्मंक, प्प्प्ज् च्तंलंहतंर), विशिष्ट अतिथि श्री शीतल प्रसाद गौड़ (मुख्य स्थायी अधिवक्ता, हाईकोर्ट) को श्रीफल एवं अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। इसके बाद प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त भैया / बहनों को सम्मानित किया। जो इस प्रकार है-
प्रथम- भैया अभिषेक यादव
ज्वाला देवी, सिविल लाइन्स
प्रथम- भैया आशीष कुमार
ज्वाला देवी , सिविल लाइन्स
द्वितीय- भैया राज सिंह
ज्वाला देवी, सिविल लाइन्स
द्वितीय- भैया पुण्डरीक दुबे
ज्वाला देवी , सिविल लाइन्स
तृतीय- भैया शिवांश चौरसिया
ज्वाला देवी, गंगापुरी
तृतीय- भैया हिमांशु त्रिपाठी
सरस्वती विद्या मन्दिर, सर्वाेदय नगर
सांत्वना- बहन सौम्या त्रिपाठी
ज्वाला देवी गंगा पुरी
सांत्वना- - बहन प्राची वर्मा
ज्वाला देवी, गंगापुरी
सांत्वना- भैया नितिन मिश्र
ज्वाला देवी , सिविल लाइन्स
इसके बाद विशिष्ट अतिथि शीतल ने प्रौद्योगिकी शिक्षा की विशेषताएं बताई । फिर मुख्य अतिथि ने मनीष ने रोबोटिक लैब को विस्तार से समझाया । कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी ने आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राहिनी सोलर के ओनर विकास मिश्र एवं विद्यालय के सभी आचार्य बन्धु/भगिनी उपस्थित रहें।
