फाफामऊ पुलिस ने चार बाइक और फर्जी नंबर प्लेट बरामद कीं
प्रयागराज (राजेशा सिंह)। फाफामऊ थाना पुलिस और एओजी सर्विलांस सेल गंगानगर की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिलों का कारोबार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सोमवार रात चेकिंग के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चार चोरी की मोटर साइकिलें और एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है।
पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभी यादव, दिलावर खान, समी यादव और ईशान के रूप में हुई है। सभी की उम्र लगभग 19 वर्ष बताई गई है और ये फाफामऊ थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
मलाका चौराहे के पास संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने चार मोटरसाइकिलों पर सवार छह युवकों को रुकने का इशारा किया। युवकों ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर चार को पकड़ लिया। दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार युवकों के कब्जे से हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो स्प्लेंडर, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इनमें से कुछ वाहनों की चोरी के मामले प्रयागराज के हंडिया और शिवकुटी थाना क्षेत्रों के साथ-साथ भदोही जिले में भी दर्ज हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे प्रयागराज और आस-पास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे। इसके बाद वे नंबर प्लेट और इंजन-चेचिस नंबर बदलकर उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे। चोरी की रकम से वे अपने शौक और जरूरतें पूरी करते थे।
फाफामऊ पुलिस और एओजी-सर्विलांस सेल की इस कार्रवाई में एसओजी प्रभारी सुखचौन तिवारी, उपनिरीक्षक दिनेश यादव, शुभ्रांशु कुशवाहा, कम्बोद सिंह सहित 20 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही। पुलिस अब फरार हुए दो आरोपियों की तलाश में जुटी है और चोरी की अन्य बाइकों के नेटवर्क को खंगालने में लगी हुई है।
