प्रयागराज (राजेश सिंह)। भदोही से पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे सतीश मिश्रा की गैंगस्टर एक्ट के तहत ₹54.68 लाख की दो लग्जरी कारें, जिनमें एक मर्सिडीज बेंज (लगभग ₹36.68 लाख) और एक थार एसयूवी शामिल हैं, जब्त कर ली गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इन कारों को अवैध रूप से कमाए गए पैसों से खरीदा गया था और ये सतीश मिश्रा के आपराधिक गिरोह से अर्जित संपत्ति का हिस्सा हैं।
मर्सिडीज बेंजः लगभग ₹36.68 लाख की कीमत वाली इस कार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है, क्योंकि इसका इस्तेमाल अपराध से अर्जित धन से किया गया था।
थार एसयूवी: इस गाड़ी को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। यह गाड़ी सतीश मिश्रा की पत्नी वैशाली मिश्रा के नाम पर पंजीकृत है।
कार्रवाई: यह कार्रवाई भदोही के जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की है और इसका उद्देश्य मिश्रा गिरोह के
तहत की है और इसका उद्देश्य मिश्रा गिरोह के आर्थिक साम्राज्य को कमजोर करना है।
FIR: थार एसयूवी को सौंपने में लापरवाही बरतने पर सतीश मिश्रा की पत्नी वैशाली मिश्रा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
