मऊआइमा, प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक वाहन की चपेट में आने से तीन साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी, तभी एक लापरवाह ड्राइवर ने उसे कुचल दिया। पीड़ित पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना सुल्तानपुर-खास गांव में अनिल कुमार पाल के घर के सामने हुई। अनिल कुमार पाल की तीन वर्षीय बेटी पीटू पटेल अपने घर के सामने खेल रही थी, जिसके बगल में साहू धर्मकांटा स्थित है। इसी दौरान यूपी-70-एनटी: 7719 नंबर का एक वाहन वहां से गुजर रहा था।
शिकायत के अनुसार, वाहन चालक, जिसका नाम और पता अज्ञात है, लापरवाही से गाड़ी मोड़ रहा था। इसी दौरान उसने बच्ची पीटू पटेल को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब लोगों ने चिल्लाकर गाड़ी रोकने को कहा, तो चालक कथित तौर पर गाली-गलौज करते हुए तेज रफ्तार से वाहन लेकर फरार हो गया।शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि साहू धर्मकांटा के संचालक और वहां मौजूद मजदूरों ने चालक को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया।
अनिल कुमार पाल ने अपनी शिकायत में बताया है कि साहू धर्मकांटा के मालिक जय प्रकाश साहू, विशेष साहू, संतोष साहू, लाल बहादुर साहू ( पुत्रगण जगन्नाथ साहू) और सुखिया (पुत्र रंगलाल) आए दिन उनके घर के दरवाजे के सामने से गाड़ियों को लापरवाही से मोड़ते हैं। उन्होंने कई बार इन लोगों को मना किया, लेकिन वे नहीं मानते और धमकाते हुए कहते हैं कि वे धर्मकांटा नहीं हटाएंगे।
पाल ने यह भी बताया कि इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने का निवेदन किया है।
