प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में जनवरी 2026 में होने जा रहे माघ मेले के लिए पुलिस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। डीजीपी के अनुमोदन के बाद सात इंस्पेक्टरों को माघ मेला ड्यूटी हेतु तत्काल प्रभाव से विभिन्न जनपदों में भेजने का आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि माघ मेले में सुरक्षा, व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को समय रहते अपने नए कार्यक्षेत्र में उपस्थित होकर ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी।
निरीक्षक का नाम तैनाती जनपद-
1 रविंद्र कुमार सिंह चित्रकूट
2 उदय सिंह यादव (ैटाफ ऑफिस) फतेहपुर
3 बिनोद कुमार इलाहाबाद
4 धर्मेंद्र प्रताप सिंह कांवड़ नगर
5 अमर कुमार सिंह इटावा
6 योगेश कुमार चतुर्वेदी फतेहपुर
7 नागेश नारायण चित्रकूट
क्या कहा गया आदेश में
आदेश में यह भी कहा गया, माघ मेले में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता होती है। इसीलिए विभिन्न जनपदों से अनुभवी निरीक्षकों को ड्यूटी के लिए चुना गया है।
सभी संबंधित पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आदेश की तुरंत सूचना देकर संबंधित निरीक्षकों को तुरंत ड्यूटी पर भेजें। यदि किसी निरीक्षक का स्थानांतरण बीच में बदल चुका हो, तो नया थाना/जनपद भी इस आदेश का पालन करेगा और निरीक्षक को माघ मेला ड्यूटी पर भेजना अनिवार्य होगा।
करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना
महाकुंभ के बाद होने जा रहे माघ मेले में इस बार करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। इसमें लाखों श्रद्धालु रोज संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं। ऐसे में इस बार माघ मेले की सुरक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से और मजबूत बनाने की दिशा में यूपी पुलिस विशेष ध्यान दे रही है।
सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से निगरानी, संवेदनशील सेक्टरों में अतिरिक्त सुरक्षा बल, ट्रैफिक रूट डायवर्जन और एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की तैनाती की भी तैयारी चल रही है।
