Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज में सवा करोड़ के बकायेदार को 44 साल से तलाश रहा आबकारी विभाग

SV News

लापता लोचन सिंह के खिलाफ आरसी जारी

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिला प्रशासन प्रयागराज व कौशाम्बी में शराब की 28 दुकानों पर 1.21 करोड़ रुपये के बकायेदार को ढूंढ़ रहा है। बकायेदार को रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) यानी वसूली प्रमाणपत्र भी जारी किया गया है। इसके साथ ही स्टाम्प चोरी में 1.35 करोड़ के दो बकायेदारों को आरसी जारी किया गया है। प्रशासन ने अक्तूबर-2025 में विभिन्न विभागों में 49,44,77,461 रुपये के बकाये पर कुल 22,146 बकायेदारों को आरसी जारी किया। इनमें नौ बड़े बकायेदार भी शामिल हैं जिन पर करोड़ों बकाया है। इन्हीं में से एक लोचन सिंह भी है जिन्होंने 1981 में आबकारी विभाग से प्रयागराज व कौशाम्बी में शराब की 28 दुकानें ली थीं। इन पर लाइसेंस शुल्क का मूल व ब्याज मिलाकर अब कुल 1,21,57,222 रुपये बकाया हैं जबकि 1981 में यह तकरीबन 47 लाख रुपये के बकायेदार थे। आबकारी विभाग को अब लोचन सिंह नहीं मिल रहे हैं। मामला जिला प्रशासन के पास पहुंचा तो लोचन सिंह को आरसी जारी कर दिया गया। फिलहाल अब तक वसूली नहीं हो सकी है। 

इसी तरह स्टाम्प चोरी के दो मामलों में एक करोड़ 35 लाख 56 हजार 380 रुपये बकाये पर तहसील करछना के पंकज व यहीं की प्रीति पांडेय के नाम आरसी जारी किया गया है। पंचम स्थिलकॉम प्राइवेट लिमिटेड के पंकज पर 76,14,580 रुपये और प्रीति पांडेय पर 59,41,800 रुपये बकाया हैं। सबसे अधिक खाद्य एवं रसद विभाग का एक करोड़ 80 लाख 26 हजार 142 रुपये बकाया बारा तहसील के कमलभानु सिंह पर है।
मेजा तहसील के महीप सिंह पर खनन विभाग में रवन्ना व पट्टा से जुड़े मामले में एक करोड़ 27 लाख 41 हजार 95 रुपये बकाया हैं। प्रशासन ने महीप सिंह के खिलाफ वसूली प्रमाणपत्र जारी किया है। खनन देय के मामले में ही जार्जटाउन के सुदामा सिंह पर 85,12,944 और करछना के रविंद्र कुमार पांडेय पर 47.43 लाख रुपये बकाया हैं। इसके अलावा यूपी स्टेट एग्रो से जुड़े मामले में फूलपुर के पंचू लाल पर 8,95,601 रुपये व उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी समिति संघ प्रयागराज के मामले में कोरांव के आद्या प्रसाद पर 97,41,822 रुपये बकाया हैं। इन दोनों को भी प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह का कहना है कि अगर बकायेदार नहीं मिलते हैं तो आरसी वापस हो जाएगा और इसके बाद शासन स्तर से कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad