प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। ये परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। परिषद के अनुसार, इस बार कुल 52 लाख 30 हजार 156 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
इस वर्ष की परीक्षाओं की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 297 बंदी और कैदी भी व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देंगे। इनमें बरेली से 37, आगरा से 31, गाजियाबाद से 26, गोरखपुर से 25, वाराणसी से 21 और गौतम बुद्धनगर से 18 बंदी शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, 64 ट्रांसजेंडर छात्र हाईस्कूल की परीक्षा में और 15 ट्रांसजेंडर छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे। यह दर्शाता है कि बोर्ड सभी वर्गों के छात्रों को शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी इच्छुक छात्र, चाहे वह जेल में हो, विशेष श्रेणी से संबंधित हो या किसी भी परिस्थिति में हो, शिक्षा से वंचित न रहे।
