Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

विश्व शौचालय दिवसः प्रयागराज को मिला नया आकांक्षी टॉयलेट

sv news


महापौर बोले-शहर के सार्वजनिक शौचालयों का हो रहा कायाकल्प

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर एक नव-निर्मित आकांक्षी टॉयलेट का लोकार्पण किया गया। यह टॉयलेट स्वच्छ भारत मिशन नगरीय और नगर निगम प्रयागराज के संयुक्त श्क्लीन टॉयलेटश् अभियान के तहत जोन-08 स्थित झूंसी पुलिस चौकी में बनाया गया है। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने इसका लोकार्पण किया, जिसमें पार्षद अनिल (घुन्नू जी) भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा कि स्वच्छ, सुरक्षित और सम्मानजनक शौचालय हर नागरिक की मूलभूत आवश्यकता है। उन्होंने जोर दिया कि नगर निगम नागरिक सुविधाओं के विस्तार और स्वच्छता सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

महापौर ने यह भी बताया कि क्लीन टॉयलेट अभियान के तहत शहरभर के सार्वजनिक शौचालयों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसमें विभिन्न जोनों में चिन्हित शौचालयों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, सफाई और पूर्ण अपग्रेडेशन शामिल है। स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शौचालय परिसरों को फूलों, मालाओं और रंगोली से सजाया गया तथा जागरूकता सामग्री भी प्रदर्शित की गई।

नगर निगम द्वारा संचालित हाइटेक पिंक शौचालयों में कई विशेष सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनमें बेबी केयर यूनिट, सैनिटरी पैड की उपलब्धता, पैड निस्तारण मशीन, फीडबैक मशीन, दिशा-निर्देश बोर्ड, हैंडवॉश, तौलिया, हैंड ड्रायर और महिला शौचालय प्रहरी शामिल हैं।

इन सुविधाओं का उद्देश्य महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित करना है। इसके अतिरिक्त, शौचालय परिसरों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सौर ऊर्जा आधारित उपकरण, नियमित निरीक्षण और दैनिक देखरेख की व्यवस्था भी नगर निगम द्वारा सुनिश्चित की गई है।

इस लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad