प्रयागराज (राजेश सिंह)। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस अंजलि चौहान शनिवार को प्रयागराज पहुंचीं। वह शहर के एक होटल में आयोजित प्रयागराज इवेंट के सेलिब्रिटी अवॉर्ड शो में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुईं। शो के दौरान उन्होंने ने जलवा बिखेरा।
यह कार्यक्रम एडी सिंह और आशा शर्मा की ओर आयोजित किया गया था। इसमें प्रयागराज की मेकअप आर्टिस्ट, मॉडलिंग और ब्राइडल मॉडलिंग से जुड़ी युवतियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मेकअप सेमिनार, ब्राइडल रनवे शो और सेलिब्रिटी अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया।
अवॉर्ड शो के दौरान एक्ट्रेस अंजलि चौहान ब्राइडल लुक में नजर आईं। उनके लुक ने सभी का ध्यान खींचा। जैसे ही वह मंच पर पहुंचीं, फैंस में उत्साह देखने को मिला और कई लोग उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मंच पर अपनी कला और हुनर दिखाने का मौका मिला। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य शहर की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच देना है।