मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकासखंड उरुवा में तैनात खंड विकास अधिकारी श्रुति शर्मा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। अखिल भारतीय प्रधान संगठन विकासखंड उरुवा तहसील मेजा प्रयागराज के बैनर तले प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश द्विवेदी ने जिलाधिकारी प्रयागराज को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि खंड विकास अधिकारी की तैनाती को लगभग तीन-चार माह हो चुके हैं और तैनाती के दो सप्ताह बाद से ही वह बारी-बारी से ग्राम पंचायतों को, विशेषकर एससी व बीसी वर्ग के प्रधानों को जांच के नाम पर पत्राचार कर भयभीत करती हैं। आरोप है कि प्रधानों को बार-बार बुलाकर 25 से 30 हजार रुपये की मांग की जाती है और धनराशि लेने के बाद संबंधित पत्राचार को फाड़ दिया जाता है।
प्रधान संघ का कहना है कि इस तरह की कार्यप्रणाली से ग्राम प्रधानों में भय का माहौल है और विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। संगठन ने इसे गंभीर भ्रष्टाचार बताते हुए जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त अधिकारी को तत्काल विकासखंड उरुवा से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।
प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश द्विवेदी ने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आगे आंदोलन के लिए बाध्य होगा। वहीं, शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन स्तर पर मामले की जांच की संभावना जताई जा रही है।इस दौरान पप्पू जेरा, जटाशंकर उर्फ गोरेलाल, राधे, राम मनोरथ, जय सिंह, रमाकांत, सुशील कुमार, नानक विश्वकर्मा, दशरथ निषाद, फतेह बहादुर निषाद सहित कई ग्राम सभाओं के प्रधान मौजूद रहे।

