Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आशा कार्यकर्त्रियों ने एस डीएम को 20 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा,मिला आश्वासन

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी) 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा केआशा कार्यकर्त्रियों ने विभिन्न मांगों को लेकर एस डीएम को 20 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर निस्तारण करने की मांग की है। उप जिलाधिकारी ने जा विनोद कुमार पांडे में आश्वासन देते हुए कहा कि आप सभी की विभिन्न मांगों को प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए डीएम तक पहुंचाने की बात कही और पेमेंट के लिए उन्होंने बुधवार को 10 बजे सीएचसी मेजा में बुलाया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को सभी आशा आइए मैं वहीं पर पेमेंट करवा दूंगा। आशा बहुओं की विभिन्न मांगों में सा० स्व० केन्द्र मेजा के समस्त आशाओं का मार्च 2022 से आज तक एडिशनल माहवार भुगतान नही किया गया है जिससे सभी आशा अपने परिवार के भरण पोषण करने मे परेशान हो रही है, जिससे उनके परिवार की

आर्थिक स्थित खराब हो रही है। एवम संगिनी नियुक्ति में घोर अनियमितता  बरती जा रही है।तथा गाड लाइन के विपरीत नियुक्ती की जा रही है। समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम, जैसे- फाइलेरिया, कुष्ठ सर्वे, डाट्स सर्वे,पोलियो, एव अन्य कार्यों का भुगतान विगत वर्ष से ही नही किया गया। प्रसव लाभार्थी, महिला नसबन्दी लाभार्थी, एवं अन्तरा व कार्यट्री लाभार्थी का भुगतान भी विगत वर्षों से नही किया गया है, जिसमे सभी लाभार्थी परेशान है।सी. एच. सी. अधिकारियों द्वारा आशाओं से हर मद मे उनके भुगतान मे धन उगाही किया जाता है, जिससे आशाओं का शोषण किया जा रहा है। सी. एच. सी. मे जा मे कम वजन के बच्चे एवं बिमार बच्चों के लिए एक N.1.C.U. की व्यवस्था की जाय, क्योंकि जिले की दूरी अधिक होनेके कारण बच्चो का इलाज सम्भव नही हो पाता है। अस्पताल में एक टीम सर्जन की रखी जाय जिससे सीजर ANC की  प्रसव सरलता पूर्वक हो जाए। जिससे प्राइवेट अस्पतालों द्वारा मरीजो से धन दोहन होने से बचा जाए। हास्पिटल में दवा आपूर्ति के कमी के कारण शहर से दवा लिखी जाती है जिससे मरीजो को मजबूरन भारी धनराशि खर्च कर दवा लेना पड़ता है।CHC मेजा के लगभग 40 आशाओं का HBNC प्रशिक्षण आज तक नही हो पाया है, जब की उनकी नियुक्ती को 4-5 वर्ष हो चुके है। HBNC की फिट लगभग लगभग सभी आशाओं का खराब हो चुका है, उसे नया दिया जाय। कोविड - 19 में सी एचसी मेजा से दो आशाओं की मृत्यु के बाद आज

तक उसके परिवार को कोई  सहायता राशि आज तक नही दी गयी।

आज तक सभी आशाओं का आयुषमान फोल्डर कार्ड  नहीं बनाया गया है। PMTY एवं PMSBY व योगी श्रम धन मानदेय योजना का लाभ सरकार की तरफ से आज तक नही मिला। सभी आशा कार्यकर्तियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय एवं एक फिक्स मानदेय, सम्मान जनक मानदेय कम से कम 15000 किया जाय। सभी आशा कार्यकर्तियों व उनके परिवार का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़कर 5 लाख तक का स्वास्थ्य, इलाज के लिये उनका

गोल्डन कार्ड बनाया जाय ।

 सभी आशाओं का पी एम एस बी वाई एवं पी एम जे जे वाई तथा अटल पेंशन योजना और योगी कामधेनु मानदेय योजना से जोड़कर, पेंशन का लाभ दिया जाय जिसकी समस्त किस्त सरकार द्वारा भुगतान किया जाय।आशा कार्यकर्तियों के बच्चों की निःशुल्क उच्च शिक्षा की व्यवस्था

की जाय ।आशा कार्यकर्तियों के परिवारों को एक आवास एवं एक शौचालय का लाभ दिया जाय। सभी आशाओं को सरकार द्वारा माह में मुफ्त राशन की व्यवस्था कराया जाय।आशा कार्यकर्तियों की बेटियों के शादी के लिये कम से कम 3 लाख रू० का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाय । सभी आशाओं को कार्य की गुणवत्ता बुद्धिहेतु एक एन्ड्राइड मोबाइल दिया जाय ।

 सभी आशाओं व संगिनी को फील्ड कार्य हेतु सी एच सी आने जाने हेतु चार्जिंग स्कूटी दी जाय और आशा कार्यकर्तियों की बीमारी या आकस्मिक मृत्यु पर उनके बच्चों या परिवार जनों को कम से कम 10 लाख रु० आर्थिक सहायता धनराशि दिया जाय। उक्त सभी मांगों को लेकर आशा कार्यकर्त्रियों ने तहसील मुख्यालय पहुंच कर उपजिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पाण्डेय को मांग पत्र सौंपकर केंद्र एवं प्रदेश  सरकार तक पहुंचाने की मांग की। एस डीएम ने आशा बहुओं की मांग को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर प्रमुख रूप से सुनीता पाल,धर्मशीला,रंजनी पाल,

रीता देवी निषाद,कंचन देवी, अनीता देवीं,

रेखा देवी, माधुरी मिश्रा,

लालती,मीना,शिवदुलारी,

रंजना शुक्ला,उर्मिला,

ममता मिश्रा,एकता सरोज,

श्रेया पटेल और श्रेया भीवास्तव आदि मौजूद रहीं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad