लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। लालापुर तरहार क्षेत्र के पंडुवा गांव मे जहरीले जंतु के काटने से बच्चे की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। उक्त गांव निवासी रामानुज केसरवानी के पुत्र रतन केसरवानी (11) को बीती रात्रि में किसी जहरीले जंतु ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से घर में कोहराम मच गया। रामानुज केसरवानी पंडुवा गांव में ही रहकर चाय समोसे की दुकान चलाते हैं। पिता के साथ यह लड़का भी दुकान के काम में हांथ बंटाता था।