लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही। गांव गांव के प्रत्येक मंदिरों में साज सज्जा करके लोगों ने रात्रि बारह बजे जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की कृपा आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए तरह तरह के भक्तिमई आयोजन किया। क्षेत्र के लालापुर, ओठगी, जोंधी, सोनवै,थाना लालापुर सहित गिधार गांव में नवनिर्मित राधास्वामी मंदिर में हषोल्लास के साथ क्षेत्रीय संभ्रांत लोग एकत्रित रहे।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। उसके पश्चात भगवान श्रीकृष्ण जीवन लीलाओं पर आधारित भजनों की प्रस्तुतियों से श्रोता झूम उठे तत्पश्चात बैदिक मंत्रोच्चार के साथ शंखनाद, महिलाओं ने सोहरगीत गाया आरती प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर डॉ एन०पी०शुकला०, अनूप तिवारी, अभिषेक,पवन तिवारी, रामविकुल यादव, लालप्रकाश यादव, धीरज यादव, मनोज प्रजापति, मुन्ना सिंह डा० विजय पाण्डे, गुड्डू मिश्र, भोलू
मिश्र, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे आयोजक रामानुज तिवारी ने लोगों को दिल से धन्यवाद आभार व्यक्त किया क्षेत्र में गांव गांव कार्यक्रम आयोजित होने के बावजूद भी सैकड़ों लोग एकत्रित हुए।