मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मनमाने ढंग से बिजली काटे जाने की शिकायत पर भारतगंज कस्बे के पूर्व चेयरपर्सन की बिजली विद्युत कर्मचारियों ने काट दी, जबकि उनका विद्युत बिल नियमित रूप से जमा है ।
भारतगंज कस्बे की पूर्व चेयरपर्सन यासमीन खान के भारतगंज कस्बा स्थित आवास की बिजली मंगलवार को विद्युत कर्मचारियों ने काट दी । यासमीन का आरोप है कि अघोषित और मनमाने ढंग से हो रही विद्युत कटौती की उन्होंने एसडीओ एसके सिंह से दो दिन पहले शिकायत की थी और विद्युत व्यवस्था न सुधरने पर जनांदोलन की चेतावनी दी थी । आरोप है कि इसी से नाराज होकर उनके आवास की बिजली मंगलवार को एसडीओ ने कटवा दी । यासमीन का यह भी कहना है कि उनका विद्युत बिल नियमित रूप से जमा किये जाने के बावजूद विभाग द्वारा उनकी बिजली काटी गई। उन्होंने बिजली विभाग के अधीक्षण व अधिशाषी अभियंता तथा प्रशासनिक अधिकारियों से पूरे मामले में जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । मामले में एसडीओ से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद रहा ।