मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। प्राथमिक विद्यालयों के 50 मीटर दौड़ में लव कुश यादव प्राथमिक विद्यालय बेदौली प्रथम व सूर्य प्रकाश गिरधरपुर द्वितीय । 100 मीटर दौड़ में अशोक कुमार बेदौली प्रथम व अरुण कुमार राम धन का पूरा द्वितीय, 250 मीटर दौड़ में अल्तमस भारतगंज प्रथम व अंकित गुप्ता गिरधरपुर द्वितीय रहे । प्राथमिक विद्यालय बालिका दौड़ 50 मीटर में भरारी द्वितीय की अनन्या प्रथम व उल्टा की सरस्वती द्वितीय, 150 मीटर दौड़ में काजल उल्दा प्रथम व प्राची राम धन का पूरा द्वितीय, 250 मीटर दौड़ में प्राची राम धन का पूरा प्रथम व जया भरारी द्वितीय द्वितीय रही । उच्च प्राथमिक विद्यालय 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रितिक मांडा प्रथम व अभिषेक उल्दा द्वितीय, 150 मीटर दौड़ में रितिक मांडा प्रथम व प्रियांशु उल्दा द्वितीय, 250 मीटर दौड़ में रितिक मांडा प्रथम व प्रियांशु उल्दा द्वितीय रहे । उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग दौड़ 150 मीटर में अनन्या मांडा प्रथम व अनीता भारतगंज द्वितीय, 250 मीटर दौड़ में साधना गिरधरपुर प्रथम व अनीता भारतगंज द्वितीय रहे ।
कबड्डी प्राथमिक में प्राथमिक विद्यालय बेदौली प्रथम व उल्दा द्वितीय रहे । कबड्डी बालिका वर्ग प्राथमिक गिरधरपुर प्रथम, हंड़िया द्वितीय । कबड्डी उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में उल्दा प्रथम, मांडा द्वितीय तथा बालिका वर्ग में मांडा प्रथम, गिरधरपुर द्वितीय रहा । खो खो प्रतियोगिता में उल्दा प्रथम, भरारी द्वितीय रहा । सुलेख प्राथमिक वर्ग में अमित कुमार राम धन का पूरा प्रथम व आंचल गिरधरपुर द्वितीय रहे । उच्च प्राथमिक सुलेख प्रतियोगिता में प्रियंका मांडा प्रथम व व काजल भारतगंज द्वितीय रहे । ओवर आल मांडा प्रथम व उल्दा दूसरे स्थान पर रहा । सभी विजेता व उपजेता टीम को खंड शिक्षा अधिकारी मांडा महेंद्र प्रताप सिंह ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।