मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। इसौटा गांव मे सोमवार सुबह युवक की नाले में डुबोकर हत्या कर दी गई। मेजा थाना क्षेत्र में कोहड़ार चौकी अंतर्गत इसौटा गांव निवासी आकाश निषाद (23) पुत्र राधाकृष्ण सोमवार की सुबह करीब सात बजे शौच के लिए गांव के ही नाले के पास गया था। आरोप है उसी दौरान गांव के ही रामधनी और उसका पिता शिवचरण पुत्र सदेही उसे पकड़ कर गांव के बाहर स्थित नाले तक ले गए। आरोप है कि दोनों ने नाले के पानी में आकाश निषाद को डुबा दिया। घटना की जानकारी आकाश के भाई पवन कुमार को मिली तो वह भागते हुए नाले के पास पहुंचा। परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से आकाश को पानी से निकाला गया। अचेत अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। जांच पड़ताल व लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आकाश के भाई ने उक्त आरोपितों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर अभियोग दर्ज कराया है। घटना को लेकर चर्चाएं भी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से मृतक की पत्नी अर्चना का बेसुध है। उसका एक वर्षीय बेटा है। इस वारदात से गांव में तनाव की स्थित बनी है। पुलिस मामले की बारिकी से जांच पड़ताल कर रही है।