मेजा स्थिति लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज में तहसील स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा स्थित लक्ष्मी नारायण इण्टर कालेज में सोमवार खो खो प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें कुल सीनियर वर्ग बालक की 8 टीम, सीनियर वर्ग बालिका की 3 टीम, सब जूनियर बालक की 6 टीम तथा सब जूनियर बालिका में 3 टीमों नें प्रतिभाग किया। जिसमें बालक वर्ग सीनियर में रामप्रताप इंटर कालेज प्रथम स्थान, और लाला राम लाल अग्रवाल सिरसा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी क्रम में बालिका वर्ग सीनियर में राम प्रताप इंटर कालेज सिरसा प्रथम तथा सत्य नारायण कालेज उरुवा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें विद्यालय के प्रबन्धक ब्रह्मपति शुक्ल द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल कुमार श्रीवास्तव और श्री अनन्त प्रताप भुर्तिया, प्रधानाचार्य सत्य नारायण कालेज उरुवा व समस्त विद्यालय कोच, टीम प्रबन्धक उपस्थित रहे। विद्यालय
के क्रीडाध्यक्ष अजीत कुमार राय ने खेल का संचालन किये। विद्यालय के समस्त स्टाफ व शिक्षक तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे। संस्था के प्रधानाचार्य विमल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता आगामी 29 अगस्त को जनपद में होगी।उन्होंने सभी जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित सभी टीमों को समय से पहुंचाने की अपील की है।