मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के अखरी शाहपुर गांव मे बीती रात अचानक भर-भराकर कच्चा मकान का एक हिस्सा गिर गया। बगल के छप्पर में सो रहे पीड़ित परिवार बाल बाल बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा क्षेत्र के अखरी शाहपुर गांव निवासी शैलेन्द्र यादव पुत्र भुल्लन यादव का कच्चा मकान बारिश की भेंट चढ़ गया। रविवार की बीती रात रिमझिम बारिश की वजह से कच्चे मकान का एक हिस्सा भर-भराकर गिर गया। कच्चा मकान गिर जाने से पीड़ित के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है।