मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे डिप्टी सीएम केशव मौर्य के आने को लेकर मेजा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलर्ट हो गई और चौराहों पर पुलिस ने पैदल गश्त किया।
बता दें कि शुक्रवार को विंध्याचल मंदिर में दर्शन कर प्रयागराज लौटते समय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मेजा के उरुवा मे रुकने की संभावना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेजा पुलिस अलर्ट हो गई। शाम पांच बजे के करीब थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, दरोगा सचिन देव वर्मा ने पुलिस टीम कांस्टेबल अरविन्द चौबे, धर्मेन्द्र यादव, सुधीर कुमार सहित कई सिपाहियों के साथ मेजारोड चौराहे पर पैदल गश्त किया। जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उरुवा मे रुकने के बाद सीधे प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे।