प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोमवार को प्रयागराज जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय के संगम सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में और डी.एफ.ओ. अरविंद कुमार यादव के तत्वावधान में जिला गंगा वृक्षारोपण समिति की बैठक की बैठक का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महा अभियान 2025 की तैयारी के संबंध में समस्त 26 राज्य की विभागों के साथ बैठक किया गया। सर्वप्रथम डीएफओ द्वारा समस्त विभागों को वृक्षारोपण संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए और 26 राजकीय विभागों के द्वारा अब तक किए गए कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा के अनुसार प्रयागराज जनपद के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए समस्त विभागों को सुझाव दिए उसके तदोपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त विभागों से एक-एक करके उनके विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य और उसकी प्रगति समीक्षा की और वृक्षारोपण महा अभियान को शत प्रतिशत पूर्ण करने और महोत्सव के रूप में वृक्षारोपण महान अभियान को मनाया जाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।