Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

बोलन मेला में चोर उचक्के सक्रिय,साइकिल चोरी

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

दो दिवसीय बोलन का एतिहासिक मेला के पहले दिन दोपहर तक पूरे सबाब पर है।भारी भिड़ के चलते वाहनों को मेला में प्रवेश करने से रोक दिया गया है,जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।सुरक्षा की दृष्टि से रामलीला कमेटी के वैलिंटियर के अलाव जिला अपराध निरोधक कमेटी के स्वयं सेवक और मेजा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।बराबर अपने अपने सेक्टर में भ्रमण कर रहे हैं।कई बार स्वयं थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह मेला पहुंच कर जायजा लिया और मेला प्रभारी अमित यादव से स्थिति के बारे में जानकारी ली।फिर भी जो जिस काम से आया है, वह अपने काम में लगा हुआ है।इसमें चोर उचक्के भी शामिल है।मौका पाते ही अपना काम पूरी निष्ठा के साथ कर रहे है।दोपहर एक बजे के करीब हिमांशु तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी मेंडरा अपनी साइकिल उरुवा मोड़ के एक दुकान के पास खड़ी करके मेला घूमने गया।वापस आने पर उसकी साइकिल गायब रही।उसने बहुत खोजा लेकिन कहीं नहीं मिली।बता दें की हिमांशु बेहद गरीब परिवार से आता है।जिसने साइकिल लिया हो उसे वापस कर गरीब के साथ रहम दिल दिखाकर मानवता का परिचय दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad