Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हमारे नेता अखिलेश यादव मे कूट-कूट कर भरा है नेताजी के गुण : विधायक संदीप पटेल

SV News

विधायक मेजा संदीप पटेल व सपा नेताओं ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)।
समाजवादी पार्टी मेजा के कार्यकर्ताओं की ओर से गुरुवार को मेजा के अहिरन का पूरा गांव मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा मे दर्जनों नेता व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। सपा नेताओं के अलावा आम नागरिकों ने भी समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी।

SV News

सभा मे मिर्जापुर से आई गायिका सविता मिश्रा ने "हमरे नेताजी,, काहे कईल बगिया आज वीरान, हमरे नेताजी" दर्द भरे श्रद्धांजलि गीत से विधायक समेत वहां बैठे सभी की आंखें नम हो गई।  कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मेजा संदीप पटेल ने नेताजी मुलायम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

SV News

विधायक मेजा संदीप पटेल ने नेताजी से जुड़े वृतांत सुनाए और नेताजी के प्रदेश और देश के विकास में भूमिका भी बताई। कहा कि नेताजी के जाने से एक युग का अन्त हुआ है सभी कार्यकर्ता मर्माहत हैं। नेताजी गरीब, शोषित, वंचित हर समाज के नेता थे। उनके कार्यकाल में बेरोजगारी भत्ता कन्या विद्याधन जैसी कल्याणकारी योजनाएं शुरू हुई। जब वह रक्षामंत्री थे तो सैनिक के सम्मान में उनके घर उनका शव आने की परंपरा शुरू हुई वरना पहले टोपी आती थी। उनके अधूरे सपना को पूरा करना और समाजवादी पार्टी को और मजबूती प्रदान करना ही हर कार्यकर्ता का लक्ष्य और संकल्प होना चाहिए। नेता जी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले भारतीय राजनीति के महान नेता थे। विधायक ने आगे कहा कि मै दावे के साथ कहता हूं कि संस्कारी परिवार है। नेता जी के श्रद्धांजलि सभा मे मै संकल्प लेता हूं कि उनके बताए रास्ते पर चलने का काम करूंगा और उनके विचारों पर आजीवन चलुंगा। नेता जी मुलायम सिंह यादव के गुण हमारे नेता अखिलेश यादव मे कूट-कूट कर भरे हैं। 

SV News

इस मौके पर प्रधान हरिबिलाश सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश यादव, पूर्व प्रधान डॉ सत्येन्द्र सिंह यादव, फतेह बहादुर सिंह, विजयराज यादव, जयसिंह यादव, सिरवई आदिवासी, नितेश तिवारी, रंग बहादुर सिंह, रामबाबू सिंह यादव, रामचरित्र यादव (मितऊ), अमित यादव, अधिवक्ता अनिल यादव, कुंवर सिंह यादव, अधिवक्ता संतोष कुमार, गामा पटेल, प्रदीप पटेल, दयाराम यादव, दुर्गेश यादव सहित सैकड़ों सपाई मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad