मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजारोड के सोरांव गांव मे कलश यात्रा के साथ श्री नर्मदेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत हुई। बता दें कि पांच दिवसीय श्री नर्मदेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम दिन कलश यात्रा, वैदिक पूजन, जला देवास किया जाएगा। जिसमें सर्वप्रथम कलश यात्रा लेकर निकले सैकड़ों शिवभक्त डीजे की धून पर नाचते झूमते हुए निकले। पांच दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मेजा नीलम उदय भान करवरिया के हाथों किया जाएगा। कार्यक्रम के संचालक शारदा प्रसाद केसरवानी ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन कलश यात्रा द्वितीय दिन महाविषेक, अन्ना अधिवास तृतीय दिन नगरभ्रमण, कलशाधिवास सैयाधिवास चतुर्थ दिन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य श्रृंगार वह पंचम दिन पूर्णाहुति हवन प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। श्री नर्मदेश्वर महादेव प्रांगण में 7 देवी देवताओं की प्रतिमा मूर्ति की स्थापना का आयोजन किया गया है। जिसमें मनोरंजन कार्यक्रम में प्रदर्शनी व झूले की व्यवस्था की गई है।
श्री नर्मदेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा में तिवारी बंधु, आनंद मिश्र, सोनी दुबे प्रयागराज, अमित मिश्रा एवं रोमा प्रयागराज खुशबू दुबे व अमित मिश्रा मिर्जापुर, धर्मेंद्र पांडे एवं लेडीस गायिका सुल्तानपुर जैसे कलाकारों से जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी शंकर शुक्ला (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), विशिष्ट अतिथि राजेश द्विवेदी ग्राम प्रधान सोरांव, आचार्य अजय तिवारी (काशी), संदीप शुक्ला (विंध्य क्षेत्र) रहेंगे। उपर्युक्त कार्यक्रम में चौकी प्रभारी रामभवन वर्मा सहित पुलिस टीम मौजूद रही।