प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के शहर पश्चिमी विधानसभा मे 22 नवंबर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई जाएगी। सपा नेता मयंक यादव 'जान्टी' ने बताया कि शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के घुंघरू चौराहा, झलवा मे मंगलवार को दोपहर 1 बजे धरतीपुत्र स्व मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई जाएगी और उनके विचारधारा और संघर्षों को याद किया जाएगा। 'नेताजी' के चित्र पर कार्यकर्ता पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा व उनके संघर्ष को याद करेंगे। सपा नेता मयंक यादव 'जान्टी' ने सपाइयों से अपील की है कि सभी कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर 'नेताजी' के प्रति आस्था एवं श्रद्धा अर्पित करें।