मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विकास खंड उरूवा अंतर्गत ग्रामसभा पकरी में कोटेदार द्वारा राशन में घटतौली करने व राशन न देने को लेकर सोमवार को नाराज ग्रामीणों ने कोटे की दुकान पर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की। ग्राम प्रधान के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन बंद किया। चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो वह लोग डीएम को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत करेंगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कुल 700 के करीब पात्र राशन कार्ड धारक हैं। यूनिट के अनुसार राशन न मिलने व कभी-कभी राशन न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार द्वारा राशन देने से पहले सभी पात्र राशन कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा दिया जाता है। इसके बाद राशन वितरण सिर्फ एक दिन लोगों को बिना बताए किया जाता है। इससे अधिकांश पात्र लाभार्थी राशन से वंचित हो जाते हैं। कोटेदार द्वारा कहा जाता है कि जिसको राशन नहीं मिला उसको अगले महीने मिलेगा। सोमवार को नाराज ग्रामीणों ने कोटेदार के प्रदीप कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों का कहना है कि हर बार अंगूठा लगाकर कोटेदार राशन नहीं देता है उसी से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा कोटेदार नहीं चाहिए।