प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नैनी मे एआरटीओ ने लेप्रोसी चौराहे पर वाहनों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई वाहनों का चालान किया और एक वाहन को सीज किया गया। कार्रवाई के दौरान सड़कों पर कुछ देर के लिए सन्नाटा पसर गया। कई वाहनों के चालान किए गए।
एआरटीओ की ओर से इन दिनों वाहनों की जांच की जा रही है। इसी क्रम मे शनिवार रात से ही एआरटीओ की टीम ने कई सड़कों पर जांच शुरू कर दी और शुक्रवार को सुबह एआरटीओ प्रवर्तन भुपेश गुप्ता ने टीम के प्रवर्तन सिपाही गुंजन तिवारी के साथ नैनी के लेप्रोसी मिशन चौराहे पर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान 27 वाहनों का चालान किया और आठ लाख पांच हजार रुपए जुर्माना किया गया। एक बस को अनियमितता पाए जाने पर सीज कर दिया गया। एआरटीओ की कार्रवाई से वाहन चालकों व वाहन स्वामियों मे हड़कंप मचा रहा और घंटों सन्नाटा पसरा रहा।