टौंस परिक्रमा के छठवें दिन उत्तरी छोर की यात्रा शुरू
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शुक्रवार को टौंस परिक्रमा यात्रा का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने टौंस नदी पर आरती कर दीपदान किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहा ये वही बेलन नदी है जिसने प्रयाग विंध्य क्षेत्र के भौगोलिक क्षेत्र में मानव सभ्यता को पनपने का अवसर दिया।हजारों वर्ष पूर्व न जाने कितने मानव इस तट पर चले और बसे होगे।मानव इतिहास के सभी अध्याय की साक्षी बेलन नदी को मैं प्रणाम करता हूं।उन्होंने कहा कि आदिकाल से लेकर अबतक इनके तटों पर जन्में मनुष्यो एवम उन पुरुषों का पूर्ण स्मरण करता हूं। यात्रा के छठवें दिन गरगता विश्राम के बाद वहा स्थानीय लोगों एवम भाजपा नेता अनुराग शुक्ल व पूजा मिश्रा ने अपने समर्थको के साथ बेलन और टौंस के संगम तक पहुंचाया। वहां बेलन नदी पर भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने पूजा अर्चना किया। तत्पश्चात दक्षिणी छोर की यात्रा पूरी करने के पश्चात उत्तरी छोर हेतु नाव से पार किया। उत्तरी छोर पर प्रथम गांव गौरा पहुंचने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अंजनी लाल , युवा नेता सुधाकर सिंह, वीरेंद्र शुक्ल ने सैकड़ो समर्थको संग यात्रा का स्वागत किया।यात्रा मवैया ,जरखोरी ,छतरगढ़, डिहार, डेरा होते हुए बैरिया गांव में पहुंची जहां ग्राम प्रधान राम जस और संदीप सिंह ने यात्रा का स्वागत करते हुए आरती स्थल लेकर पहुंचे जहां सैकड़ों ग्रामीणों के साथ भाजपा नेता ने आरती की।यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन के लिए यात्रा संयोजक विनय कुमार ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
यात्रा में आज प्रमुख रूप से सह यात्री प्रधान जरखोरी विश्वंभर मिश्र , रज्जन मिश्र,आशाराम शुक्ल, दिवाकर त्रिपाठी, अनूप शुक्ल, रमेश मिश्र, पवन निषाद, उमा शंकर गांधी, आशीष मिश्र, विनीत, अंकित, शेखर, दीप चंद पटेल, अभिषेक चौबे, हरी मोहन पांडेय, हरी कांत पाण्डेय, राकेश शुक्ल आदि रहे।