प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के एल्युमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन का “मिलन-2022” का आयोजन रविवार को हुआ। मेडिकल कॉलेज कैंपस में आयोजित होने वाले इस पुरा छात्र सम्मेलन में देश ही नहीं बल्कि आस्ट्रेलिया, अमेरिका जैसे देशों में चिकित्सा कार्य कर रहे डॉक्टरों का मिलन हो रहा है। यहां पुरा छात्र अनोखे अंदाज में अपने मेडिकल कॉलेज में अपने साथियों से मिलने अनूठे अंदाज में पहुंचे। ओपीडी में बैठकर मरीजों का इलाज करने वाले डाक्टर बारात की तरह यहां पहुंचे थे। पुरा छात्र घोड़े पर सवार होकर ढोल नगाड़े की धुन पर थिरकते हुए पहुंचे थे। यहां पुरानी यादों को ताजा किया साथ ही अपना अनुभव शेयर किया। पुरा छात्र अपने परिवार के साथ पूरे दिन इंजाय करते दिखे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि 12वें बैच के छात्रों का इस वर्ष स्वर्ण जयंती और 37वें बैच का रजत जयंती समारोह था। इसके लिए भव्य रूप से तैयारी की गई थी। 12वें बैच के सचिव डाॅ. रागिनी मेहरोत्रा एवं डॉ. आरएन सक्सेना होंगे तथा रजत जयंती के सचिव डॉ. अजय द्विवेदी एवं डाॅ. सुनील सिंह रहे।
एसोसिएशन के सचिव डॉ. अनुज गुप्ता ने बताया कि इस दिन पुरा छात्र बारात की शक्ल में आते हैं। मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह, डॉ. विपिन बिहारी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. कमल सिंह शामिल हुए। इस बार प्रो. केएन सिंह, प्रो. एच. रहमान एवं प्रो. राजीव शरण को चिकित्सा क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया किया गया। डॉ. वीके अग्रवाल और डॉ. मुकुल पांडेय को एसोसिएशन में योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।