Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विंध्याचल के सीताकुंड में छिपा था बिहार का कुख्यात इनामिया, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। उत्तर बिहार के जनपद शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जिलों में आतंक के पर्याय बने प्रतिबन्धित संगठन आजाद हिन्द फौज का स्वंयभू सरगना 50 हजार का इनामी शातिर अपराधी नीतेश सिंह उर्फ महाराज को एसटीएफ लखनऊ ने उसे लखनऊ के अवध बस स्टैंड विभूतिखंड गोमतीनगर से गिरफ्तार किया। अपराधी कई दिनों तक विंध्याचल के अष्टभुजा पहाड़ी पर स्थित सीताकुंड मंदिर के पास वेश बदलकर साथियों के साथ रहा था। एसटीएफ ने सीताकुंड आकर पड़ताल की। बिहार प्रांत के शिवहर जिले के पुलिस अधीक्षक ने नीतेश सिंह उर्फ महाराज की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ से सहयोग मांगा। जिसके बाद लखनऊ एसटीएफ की टीम इनामियां का सुराग लगाने में जुट गई। एसटीएफ की छानबीन में आया कि आरोपी विंध्याचल के अष्टभुजा पहाड़ी पर स्थित सीताकुंड के पास मंदिर में वेष बदलकर अपने साथियों के साथ रह रहा है। एसटीएफ कांस्टेबल भुपेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी सीताकुंड में छिपा है। एसटीएफ लखनऊ ने सीताकुंड के पास दबिश दी लेकिन वह फरार था। सोमवार को जेपी राय के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ के गोमतीगर विभूतिखंड अवध बस स्टैंड के पास से नीतेश कुमार सिंह उर्फ महाराज को गिरफ्तार किया। एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि एसटीएफ की टीम जांच पड़ताल के लिए आई थी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad