Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ट्रक-ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत मे ट्रक ड्राइवर की मौत, ट्रेलर चालक इंजन लेकर फरार

SV News

गैस कटर से केबिन काटकर ट्रक ड्राईवर को निकाला

चन्दौली (राजेश सिंह)। मुगलसराय थाना क्षेत्र के डांडी के पास पड़ाव-पीडीडीयू नगर मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक ट्रक और ट्रेलर मेंटक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रक का चालक केबिन मेें ही फंस गया। पुलिस ने केबिन को गैस कटर से काटकर उसे बाहर निकाला। वहीं टक्कर के पास भाग रहा टाइल्स लदा ट्रेलर थोड़ी दूरी पर गड्ढे में जाकर पलट गया। उसका इंजन लेकर ड्राइवर फरार हो गया।
गाजीपुर के सैदुपर गांव निवासी ओमकार यादव (45) अपनी ट्रक पर गौरा बादशाहपुर से चार सौ बोरी गेहूं लादकर चंदौली के डांडी स्थित आटे की फैक्ट्री के लिए आ रहा था। मंगलवार की सुबह पड़ाव डांडी से आ रहा था कि डांडी के पास पेट्रोल पंप के पास मुड़ रही टाइल्स लदी ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। ट्रक का केबिन पूरी तरह से पिचक गया और ड्राइर्वर ओमकार उसमें पुरी तरह से फंस गया। उसके चीखने चिल्लाने के बाद लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पहले किरान से केबिन को तोड़ने का प्रयास हुआ पर वह नहीं टूट सका। इसके बाद गैस कटर से ट्रक की केबिन काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। उसे मामूली चोट आई थी। वहीं टक्कर के बाद थोड़ी दूर जाने के बाद सड़क के लिए खोदे गए गड्ढे में ट्रैलर भी पलट गई। लेकिन जब तक पुलिस पहुंची ट्रैलर चालक आगे के इंजन को लेकर फरार हो गया था। पीछे की ट्राली और टाइल्स गड्ढे में उलटी पड़ी थी। दुर्घटना के बाद मार्ग पर एक घंटे तक जाम लगा रहा। बाद में दूसरे ट्रक पर बोरियां लादकर ट्रक को हटवाया गया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad