Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

वर्ड फेस्टिवल दिवस पर लोगों को किया जागरूक

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 क्षेत्र के बछड़ा बांध पर बर्ड फेस्टिवल दिवस के मौके पर वन विभाग मेजा एवं जनसुनवाई फाउंडेशन के तत्वावधान में जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय पक्षी संरक्षण दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मेजा रेंज के शत्रुघ्न पाण्डेय ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित हैं किन्तु जब तक प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित नहीं होगी उद्देश्य पूर्ण नहीं होगा। अन्तर्राष्ट्रीय पक्षी संरक्षण दिवस का उद्देश्य है कि पक्षियों को बचाने के उपाय के बारे में ब्यक्ति सोचें व लुप्तप्राय हो रही पक्षियों को संरक्षित करने का प्रयास करें। बीट प्रभारी पियूष दूबे ने बछड़ा बांध में जल -चर पक्षियों की संख्या एवं बेराइटी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि क‌ई ऐसी प्रजातियां हैं जो कि केवल बछड़ा बांध में ही दिखाई देती हैं। जबकि मौके पर पहुंचे जनसुनवाई फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता कमलेश प्रसाद मिश्र ने बताया कि बांध के पास क्रेशर प्लांट द्वारा ब्लास्टिंग होने के कारण पक्षियों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजकुमार मिश्र, नरेन्द्र कुमार मिश्र, अश्वनी कुमार,कलन्दर आदिवासी, सुग्गा आदिवासी,राजू सहित स्कूलों के बच्चों सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad