Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

आखिरी दिन भाजपा ने उतारे प्रत्याशी,सिरसा से विपिन और भारतगंज से अनीता ने भरा पर्चा

 भारतगंज से अध्यक्ष पद के लिए 11 और सिरसा से 10 तथा सदस्य के 60 और 56 ने किया नामांकन

18 को पर्चों की जांच,20 को वापसी और 21को मिलेगा सिंबल


मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 नगरीय निकाय के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए  सोमवार को तहसील मुख्यालय मेजा में चल रहे नामांकन के आखिरी दिन भारतगंज से 2और सिरसा से 3 ने पर्चा भरा। इस प्रकार अब तक भारतगंज से सबकदून बानो,फिरदौस बानो,खुशनुमा,यासीन, फरा बेगम 2 सेट,सलमा,सुमित्रा देवी,नूरबानो और अनिता सोनी 2 सेट तथा सिरसा से 10 श्याम कृष्ण 2 सेट,मोहनलाल,शनि,धैर्य,आनंदकुमार,अर्चना,विपिन 2 सेट और श्याम मंडल ने पर्चा भरा। आज हुए नामांकन में भाजपा सिरसा से विपिन केशरी ने प्रस्तावक उमाकांत सेठ सहित तुलसीदास तिवारी, भाजपा नेता नरेंद्र शुक्ल, शेषमणी शुक्ला,राजेश शुक्ल,मुकेश केशरी,मंजेश सेठ,रत्न केशरी,भानु अग्रवाल,किशन कुमार,सुशील केशरी और सोनू सेठ के साथ नामांकन किया।वही भारतगंज से भाजपा प्रत्याशी अनीता सोनी के साथ प्रस्तावक प्रदीप सोनी,अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद तिवारी,जिलाध्यक्ष विभव भारती, विक्रमादित्य मौर्य,शिवदत्त पटेल,मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्र,जीतनारायण श्रीवास्तव,कमलेश मिश्र,अमरेश तिवारी,लीलावती गुप्ता और रंजीत सोनी के साथ  2 सेटों में पर्चा दाखिल किया।एक ओर जहां भाजपा ने दोनों निकायों से अपना प्रत्याशी सिंबल के साथ खड़ा किया है वहीं सपा सिरसा से पप्पू यादव को सिंबल के साथ अपना प्रत्याशी बनाया है।वहीं सदस्य की बता करें तो भारतगंज से अब तक  13 वार्डों के लिए कुल 60 तथा सिरसा से 11 वार्ड के लिए कुल 56 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है।

Svnews

निर्वाचन अधिकारी भारतगंज एस डी एम मेजा अनुभव कन्नौजिया और सिरसा आर ओ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी,20 को वापसी और 21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे। 4 मई को मतदान और 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। नामांकन के बाद से नगर पंचायत भारतगंज से भाजपा द्वारा अपना प्रत्याशी उतारने से त्रिकोणीय और सिरसा से सपा और भाजपा प्रत्याशी की सीधी टक्कर होगी।नामांकन के बाद जहां कुछ प्रत्याशी गुणा - भाग में जुटे तो कुछ सेंधा लगाने वालों को समर्थकों के साथ बैठाने में जुट गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad