अध्यक्ष पद के एक और उन्तीस सदस्य के लिए हुआ नामांकन,सोलह पर्चे बिके
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन नामांकन के चौथे दिन अध्यक्ष पद के लिए एक और सदस्य के लिए 29 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा।जिसमें नगर पंचायत भारतगंज के लिए अध्यक्ष पद के लिए न नामांकन हुआ और न ही पर्चा खरीदा गया।वहीं सदस्य के लिए 13 लोगों ने पर्चा भरा और 5 फार्म खरीदे गए।सिरसा से अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष श्यामकृष्ण यादव उर्फ पप्पू ने पूर्व विधायक करछना उज्ज्वल रमन सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय,योगेंद्र सिंह, लल्लन सिंह,देशराज,दिलावर सिंह और अन्य समर्थकों के साथ पर्चा भरा।इनके प्रस्तावक मिश्रीलाल रहे।सिरसा से अध्यक्ष के लिए 2 फार्म खरीदे गए। वहीं सदस्य पद के लिए 16 लोगों ने नामांकन किया और 9 फार्म खरीदे गए।जिसमें सिरसा के 11 वार्ड और भारतगंज के 13 वार्ड शामिल हैं।
नगर पंचायत भारतगंज के सहायक निर्वाचन अधिकारी खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद ने बताया कि आज न तो कोई पर्चा खरीदा गया और न ही कोई नामांकन हुआ।इसी क्रम में नगर पंचायत सिरसा के निर्वाचन अधिकारी उपजिलाधिकारी करछना राजेश श्रीवास्तव ने भी बताया कि आज एक मात्र वर्तमान अध्यक्ष श्यामकृष्ण यादव उर्फ पप्पू यादव ने पर्चा भरा और 2 पर्चे खरीदे गए।वहीं आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए दोनों काउंटरों पर भारी पुलिस बल तैनात है।फिलहाल नगर पंचायत चुनाव को लेकर तहसील मुख्यालय मेजा में छुट्टी के कारण माहौल शांत रहा।
