Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

खेल जीवन कौशल भी सिखाता है -सुशांतु पांडेय

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)

 खेल न केवल बच्चों के शरीर को स्वस्थ रखने का एक अच्छा तरीका है, बल्कि इसके मनोवैज्ञानिक लाभ भी हैं। यह बातें सहायक विकास अधिकारी(समाज कल्याण) सुशांतु पांडेय ने खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कही।उन्होंने कहा कि खेल उन्हें महत्वपूर्ण जीवन कौशल भी सिखाता है।इस तरह के आयोजन होने चाहिए ग्रामीण प्रतिभाओं को तरसने का मौका मिले।गुरुवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा महिला पॉलिटेक्निक कालेज के पास स्थित खेल मैदान में आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में की भसुंदर की टीम अव्वल रही।सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  कबड्डी बालिका वर्ग में भसुंदर खुर्द की टीम अव्वल रही। बालिका वर्ग में जूनियर 100 मीटर में काजल,सब जूनियर 100 व 200 मीटर में रिचा सिंह,सब जूनियर 200 व 400 मीटर में करीना,जूनियर 200 मीटर में ज्ञांति पटेल,सीनियर बालक वर्ग में 100 व 400 मीटर दौड़ में इमरान अली,200 मीटर में लाल साहब 800 मीटर में संदीप,1500 मीटर में विकास यादव ने बाजी मारी।वहीं बालक वर्ग वालीबाल में तेंदुआ की टीम प्रथम स्थान पर रही। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शिवम सिंह,महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य शैलेंद्र विक्रम,दंडी स्वामी विद्यालय के संचालक अतुल द्विवेदी,व्यायाम शिक्षक विवेकानंद पांडेय,मुकेश शुक्ला,सुभाष मिश्र,लोकेंद्र मिश्र,वीरेंद्र गौड़,वीरेंद्र यादव,संतोष सिंह,मुनीम,किशोरीलाल और दूधनाथ आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad