मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक पर सवार तीन लोग चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच जानकारी होने पर पुलिस भी पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरानगर गांव के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय चपेट में आ जाने से बाइक पर सवार मां-बेटी समेत बाइक चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर छानबीन करने के बाद अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
घटना में स्थानीय पुलिस का कहना है कि मंगलवार को थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रानगर के पास बाइक सवार रामदुलार (50) पुत्र शिवमूरत, अनीता (35) पत्नी रामवृक्ष व कौशल्या (70) पत्नी शिवमूरत निवासीगण ग्राम रामपुर सक्तेशगढ़ थाना चुनार जनपद मिर्जापुर की ट्रक की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और ट्रक को पुलिस अभिरक्षा/कब्जे में लिया गया है।