Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

सीएचसी मेजा में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का हुआ शुभारंभ

 



Svnews

मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा में  फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत प्रधान प्रतिनिधि मेजा जंगीलाल गुप्ता ने शनिवार को लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जंगीलाल ने लोगों से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। अधीक्षक डा. बब्लू सोनकर ने बताया कि  फाइलेरिया मच्छर के काटने से हाेने वाला संक्रामक रोग है। 10 से 28 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में कार्यक्रम की सफलता के लिए 207 टीमें व 44 सुपरवाइजर लगाए गए हैं, जो घर-घर जाकर दो वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को दवा की खुराक देंगे।उन्होंने बताया कि दो से पांच वर्ष के बच्चों को डीईसी एवं एल्बेडाजोल की एक-एक गोली,छह से चौदह साल के किशोर को डीईसी की दो तथा एल्बेडाजोल की एक गोली तथा 15 साल के ऊपर के लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली की खुराक दी जाएगी। यह भी कहा कि टीम के समक्ष ही दवा खिलाई जायेगी। बताया कि दो साल के कम उम्र के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित को दवा नहीं खिलाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad