मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मेजा पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें वाहनों की चेकिंग की गई। संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग कर बाइक चालकों को हेलमेट लगाने व कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी गई। साथ ही यातायात नियमों के पालन करने को भी कहा गया।
गुरुवार की शाम मेजाखास मांडा वाली रोड के तिराहे पर मेजा पुलिस वाहनों की चेकिंग में उतर गई। पुलिस ने बिना नियमों के पालन करने वाले व एक बाइक पर तीन सवारी वालों को रोककर तलाशी ली गई और वाहनों के कागजात चेक किए गए। बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे नवयुवकों को हिदायत दी गई। पुलिस के चेकिंग अभियान से हड़कंप मचा रहा। इस दौरान मेजा थाने के उपनिरीक्षक कालीचरण यादव, उपनिरीक्षक अलगू प्रसाद, उपनिरीक्षक ओमकार यादव, उपनिरीक्षक नीलेश मौर्या, उपनिरीक्षक सुभाष कुमार गौतम, उपनिरीक्षक वंशनारायण, कांस्टेबल सुरजीत कुमार यादव सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।