मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर सड़क हादसा हो गया। जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्कॉर्पियो को थाने ले जाया गया।
सीओ सिटी व विंध्याचल पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अकोढ़ी के पास स्कार्पियों व मोटरसाइकिल के बीच एक्सीडेंट हो जाने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक बाइक सवार राजदेव बिन्द पुत्र श्रीराम परहा उम्र करीब-28 वर्ष, सन्नो देवी पत्नी राजदेव उम्र करीब-26 वर्ष व आशा देवी पत्नी महाबली उम्र करीब-34 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम बरबटा थाना जिगना जनपद मीरजापुर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मार्चरी भिजवाया गया है । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा स्कार्पियों वाहन को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।