Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

फर्जी डिग्री धारक प्रिंसिपल के खिलाफ मुखर हुए अभिभावक

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। राष्ट्रीय छात्र अभिभावक मोर्चा प्रयागराज के संयोजक बीडी अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बॉयज़ हाई स्कूल के प्रधानाचार्य डेविड ल्यूक के विरुद्ध प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज न किये जाने के मामले से अवगत कराएगा। मुट्ठीगंज स्थित साहू धर्मशाला में राष्ट्रीय छात्र अभिभावक मोर्चा हुई बैठक में अभिभावक मोर्चा का कहना है की जब जांच में यह प्रमाणित हो चुका है कि डेविड ल्यूक की एमए की अंकतालिका कूटरचित एवं फ़र्ज़ी है और इसी फ़र्ज़ी डिग्री के आधार पर दस वर्षो से प्रधानाचार्य बनकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा और स्थानीय पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है, जबकि ब्वॉयज़ हाई स्कूल जिस संस्था इलाहाबाद हाई स्कूल सोसाइटी से संचालित होती है उसके पदेन सदस्य जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त प्रयागराज होते हैं। पूरा प्रकरण शीशे की तरह साफ़ है और शासन प्रशासन के संज्ञान में है फिर भी सिटी मजिस्ट्रेट डेविड ल्यूक के साथ खातों का संचालन जारी रखे हुए हैं । गौरतलब हो की डेविड ल्यूक ने कार्यवाहक प्रधानचार्य का जो फार्म भरा है उसमे एमए की डिग्री छत्रपति शाहूजी महाराज विश्विद्यालय कानपुर से वर्ष 2007 में अंग्रेजी विषय से व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में अनुक्रमांक संख्या 361222 से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करना दिखाया है साथ ही फार्म भरते समय सभी प्रपत्रों को स्वहस्ताक्षरित भी किया है, जिसकी मूल प्रति तत्कालीन नियोक्ता बिशप मोरिस एडगर दान के पास है जिनके द्वारा की गयी शिकायत पर स्थानीय पुलिस द्वारा डेविड ल्यूक की अंकतालिका की जांच कराई गयी जिसमे विश्वविद्यालय द्वारा अवगत कराया गया की डेविड ल्यूक की एमए प्रथम वर्ष तथा एमए द्वतीय वर्ष की अंकतालिका फ़र्ज़ी एवं कूटरचित है। उक्त आशय की रिपोर्ट उपनिरीक्षक सिविल लाइन्स ने दिनांक 05/09/2024 को ही उच्च अधिकारियों को भेज दिया लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी और डेविड ल्यूक प्रधानाचार्य बनकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक बीडी अग्रवाल ने जल्द ही अभिभावकों द्वारा ब्वॉयज़ हाई स्कूल में घेराव करके छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले प्रिन्सिपल डेविड ल्यूक को उनकी कुर्सी से हटाने की कार्यवाही करेगा साथ ही डेविड ल्यूक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाकर जेल भेजे जाने तक की लड़ाई लड़ेगा। छात्र अभिभावक मोर्चा द्वारा उक्त प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जा चुकी है। 
बैठक में राजकुमार साहू, कीर्ति गुप्ता, सीमा अग्रवाल, रेनू सिंह जितेंद्र कन्नौजिया, राधारमण भारती, आदर्श श्रीवास्तव, उमाशंकर गुप्ता लालची गुप्ता अभिषेक सिंह राहुल त्रिपाठी रेखा द्विवेदी उमा शुक्ला रिया पांडे संतोष महाजन, नैना अग्रवाल आदि शामिल थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad